साल 2022 में फिर लौटा लेदर का ट्रेंड दीपिका से लेकर जैकलिन तक ने इन ड्रेसेस में ढाया कहर

Published : Dec 22, 2022, 11:04 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क : साल 2022 का अंत बस कुछ ही दिनों में होने वाला है। ऐसे में हम उन चीजों पर नजर डाल रहे हैं, जो इस साल सबसे ज्यादा ट्रेंड में रही और फैशन की अगर हम बात करें तो इस साल लेदर बहुत ज्यादा इनमें रहा। सिर्फ लेदर के जूते या बेल्ट ही नहीं बल्कि लेदर की ड्रेसेस भी काफी चलन में रही। सेलेब्स ने तो लेदर को बेहतरीन तरीके से कैरी किया। आइए हम आपको दिखाते हैं कि किस तरह इस साल लेदर ट्रेंड में रहा...

PREV
17
साल 2022 में फिर लौटा लेदर का ट्रेंड दीपिका से लेकर जैकलिन तक ने इन ड्रेसेस में ढाया कहर

लेदर कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। लेकिन इस साल इसका जिस तरीके से प्रयोग किया गया वह काफी स्टाइलिश था। हाल ही में जान्हवी कपूर ने मुंबई में ग्राजिया यंग फैशन अवॉर्ड 2022 में ब्लैक कलर की खूबसूरत ड्रेस कैरी की थी, जो काफी स्टनिंग लग रही थी। इसके साथ और उन्हें लदर के ग्लव्स भी पहने हुए थे।

27

बिग बॉस कंटेस्टेंट और टेलीविजन की मशहूर अदाकारा रश्मि देसाई भी ब्लैक कलर की लेदर ड्रेस में बहुत हॉट लग रही हैं। उन्होंने शॉर्ट और डीप नेक ड्रेस कैरी की है। साथ ही बोल्ड आई मेकअप के साथ बालों में टाइट पोनी बनाई हुई है।

37

जैकलिन फर्नांडीस भी किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती है। चाहे ढग सुकेश के साथ उनके अफेयर की खबर हो या फिर उनके ग्लैमरस लुक्स। अब रेड कलर की साइड स्लिट ड्रेस में ही उनके लुक को देख लीजिए, जिसमें उन्होंने बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है। उसके साथ ब्लैक कलर की हाई हील्स कैरी की है।

47

दीपिका का हर लुक सोशल मीडिया पर धमाल बचाता है। कुछ समय पहले वह वन शोल्डर ब्लैक कलर की लेदर की ड्रेस पहने नजर आई थी। इसके साथ उन्होंने लंबे-लंबे जंजीर नुमा इयररिंग्स कैरी किए थे।

57

दीपिका ने सिर्फ लेदर ड्रेस ही नहीं बल्कि लेदर पैंट्स भी बखूबी कैरी किए। इस साल एयरपोर्ट पर लाल रंग के टाइट पैंट में वह नजर आई थी। इसके साथ लाल रंग की ही टर्टल नैक स्वेट शर्ट कैरी की थी।

67

बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश भी अपने हर लुक को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए जिसमें एक्ट्रेस ब्लैक कलर की कट आउट साइड स्लिट फ्लोर लेंथ ड्रेस पहनी नजर आ रही है।

77

हाल ही में कियारा आडवाणी भी ब्लैक कलर की लेदर की टाइट लेगिंग पहने नजर आई थी जब अपनी फिल्म गोविंदा मेरा नाम का प्रमोशन कर रही थी।
और पढ़ें: 16 का डोला 46 की छाती वाले ये 10 पुलिस अफसर, जिन्हें देखकर छूट जाते हैं पसीने

Recommended Stories