7- झारखंड: 17 जून 2019- चोरी के शक में पीट पीट कर मार डाला
पिछले साल जून में भीड़ ने एक युवक को चोरी के शक में पीट पीट कर मार डाला था। यह मामला यूएन तक पहुंचा था। मृतक तबरेज अंसारी उस रात जमशेदपुर स्थित अपने रिश्तेदार के घर से सरायकेला में अपने गांव कदमडीहा लौट रहा था। इस दौरान भीड़ ने उसे बाइक चोरी के आरोप में पकड़ लिया। भीड़ ने रात भर उसे पीटा, सुबह पुलिस के हवाले कर दिया। जहां इलाज के दौरान 22 जून को उसकी मौत हो गई। इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि तबरेज की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी, ऐसे में सभी आरोपियों के ऊपर से हत्या का मामला हटा दिया गया।