नई दिल्ली। आज कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) है। यह दिन उन योद्धाओं को नमन करने का है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए हिमालय की 18 हजार फीट ऊंची रणभूमि में लड़ाई लड़ी। कारगिल की लड़ाई (Kargil War) में भारतीय वायुसेना ने खास रोल निभाया था। उस समय भारत के लड़ाकू विमान MiG-29 का आसमान में राज था। इसके डर से पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने जंग में हिस्सा नहीं लिया। पाकिस्तान के लड़ाकू विमान अपने देश के अंदरुनी हिस्से में उड़ान भड़ते, लेकिन भारत की सीमा के करीब आने की हिम्मत नहीं करते थे। आगे पढ़ें कारगिल की लड़ाई में मिग-29 के रोल के बारे में...