आसमान में मिग-29 का राज था। मिग-29 विमान लगातार निगरानी के लिए उड़ान भर रहे थे। दूसरी ओर वायुसेना के दूसरे विमान हिमालय की चोटियों पर कब्जा कर बैठे पाकिस्तानी घुसपैठियों पर बमबारी कर रहे थे। वायुसेना के MiG-21, MiG-23 और MiG-27 लड़ाकू विमानों ने 26 मई 1999 को घुसपैठियों के कैम्प, गोला-बारूद व रसद के भंडार और सप्लाई लाइन पर हमले किए। द्रास, कारगिल और बटालिक में किए गए इन हमलों से घुसपैठियों को काफी नुकसान हुआ।