बेटी के जन्मदिन के बहाने बुलाकर 25 बच्चों को बनाया बंधक, पुलिस और विधायक पर भी किया हमला

Published : Jan 30, 2020, 10:49 PM ISTUpdated : Jan 30, 2020, 10:50 PM IST

फार्रुखाबाद.  उत्तर प्रदेश में एक सिरफिरे ने पूरी सरकार और सुरक्षा बलों की नाक में दम कर दिया। हत्या के अपराध में उम्रकैद की सजा मिलने के बाद यह युवक जमानत पर घर आया था। यहां उसने अपनी बेटी के जन्मदिन के बहाने करीबन 20 बच्चों को गर पर बुलाया और बंधक बना लिया। यह युवक अपने ऊपर लगे सभी आरोपों और अपराध से खुद को बरी करने की मांग कर रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर मामले पर चर्चा की। मौके पर ATS सहित कई तरह के सुरक्षाबल मौजूद हैं और बच्चों को छुड़ाने का प्रयास कर रहे हैं।  

PREV
110
बेटी के जन्मदिन के बहाने बुलाकर 25 बच्चों को बनाया बंधक, पुलिस और विधायक पर भी किया हमला
सिरफिरे युवक ने दोपहर करीबन 3 बजे से सभी बच्चों और महिलाओं को बंधक बनाया हुआ है।
210
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने मामले को लेकर उच्च स्तरीय बैठक भी बुलाई ।
310
यूपी 112 से लेकर ATS तक कई तरह के सुरक्षा बल के जवान मौके पर मौजूद हैं और बच्चों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
410
बदमाश ने पुलिस और गांव को लोगों पर भी गोली चलाई और हैंड ग्रेनेड से हमला किया।
510
फिलहाल पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों ने मकान को पूरी तरह से घेर लिया है और बंधकों को छुड़ाने का प्रयास कर रहे हैं।
610
बदमाश के हमले में 2 पुलिसवालों और एक ग्रामीश को गोली लगी है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
710
बदमाश से बात करने के लिए गए लोगों पर भी उसने हमला कर दिया, जिसके बाद सभी को पीछे हटना पड़ा।
810
पुलिस और गांव के लोगों ने इस युवक से बात करने के कई प्रयास किए पर किसी को सफलता नहीं मिली।
910
बंधक बनाए गए बच्चों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सभी को अपने बच्चों की चिंता सता रही है।
1010
क्षेत्र के विधायक भी मौके पर पहुंचे और बदमाश से बात करने की कोशिश की पर उन्हें भी सफलता नहीं मिली।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories