नई दिल्ली. कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन 12वें दिन जारी है। सिंघु बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पंजाब और हरियाणा के किसान डटे हुए हैं। किसान और सरकार के बीच शनिवार को 5वें दौर की बैठक हुई थी। बैठक में सरकार ने कहा था कि वह कृषि कानूनों में बदलाव के लिए तैयार है। लेकिन किसान कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर डटे हुए हैं। ऐसे में यह बैठक भी विफल साबित हुई। किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद बुलाया है। इसके अगले दिन यानी 9 दिसंबर को किसानों और सरकार के बीच एक बार फिर बातचीत होगी। आईए फोटो में देखते हैं कि किसान सिंघु बॉर्डर पर किस तरह डटे हुए हैं। (फोटो- समाचार एजेंसी रायटर्स की हैं)