असम स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथारिटी (ASDMA) के अधिकारियों ने कहा कि कछार में, 506 गांवों में 2.16 लाख लोग पीड़ित हैं, जबकि करीमगंज में, 454 गांवों में 1.47 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। नगांव: जिले के राहा गांव में बाढ़ प्रभावित गांव से नाव के जरिये बाहर निकलते गांववाले।