नई दिल्ली. कहते हैं कि सफलता किसी की मोहताज नहीं होती। कड़ी मेहनत करने वाले हर बाधा को पार कर अपना मुकाम हासिल कर ही लेते हैं। ऐसा ही कुछ अब्दुल माजिद ने कर दिखाया। माजिद के जन्म से ही दोनों हाथ नहीं हैं, लेकिन प्रेरणा, सीखने के प्रति चाह और मेहनत की बदौलत उन्होंने असम हाईस्कूल परीक्षा में 86% अंक हासिल किए। 16 साल के माजिद के पिता एक मजदूर हैं। माजिद ने यह साबित कर दिया कि वे किसी भी सपने को पूरा कर सकते हैं।