प्रोजेक्ट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस एमके -1 ए के घटकों की कीमतों का खुलासा करते हुए, माधवन ने कहा कि हाल ही में सरकार द्वारा प्रदान किए गए अनुबंध की कुल कीमत का आधा हिस्सा ज्यादातर पुर्जों, कर घटक और जमीन के उपकरणों से बना है जो 22,000 करोड़ रुपये में आता है। 83 LCA तेजस के लिए वास्तविक कीमत 25,000 करोड़ रुपए है।
एलसीए तेजस एमके-1 ए प्रोजेक्ट के तहत कीमत की विभिन्न घटकों का खुलासा करते हुए माधवन ने कहा, 48 हजार करोड़ रुपये के इस सौदे में इसकी डिजाइन और डेवलेपमेंट के लिए करीब 2500 करोड़ रुपए एयरनोटिक्स डेवलेपमेंट एजेंसी को दिए जाएंगे और 2250 करोड़ रुपये विदेशी मुद्रा के विनियम पर खर्च होंगे।
उन्होंने कहा, तेजस एमके-1 की कीमत 309 करोड़ रुपए होगी। जबकि इसके ट्रेनी विमान की कीमत 288 करोड़ रुपए होगी। 8 ट्र्रेनी तेजस विमानों में क्या संसोधन होना है, उसे लेकर हाल ही में वायुसेना ने जानकारी दी है। तेजस के संशोधित प्रारूप में हवा में ईंधन भरने की क्षमता को जोड़ा गया है