नई दिल्ली. साल 2019 में फरवरी का महीना काफी खास था। इसी महीने में 14 जनवरी को आतंकियों ने पुलवामा में CRPF जवानों को अपना निशाना बनाया। जिसमें 40 जवानों की शहादत हुई थी। जिसके 15 दिन बाद भारत ने आतंकियों पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के कैंप तबाह कर दिए। हालांकि अगले ही दिन 27 फरवरी को पाकिस्तान ने भी अपने लड़ाकू विमान भारतीय सीमा में भेजे। इसी दौरान बदले की कार्रवाई में पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ते हुए विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान में जा पहुंचे थे। 56 घंटे तक विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान में थे, इसके बाद भी दुश्मन उनसे कुछ नहीं जान सका। बताते हैं कि पाकिस्तान ने अभिनंदन से वह 7 सवाल कौन से पूछे थे? और अभिनंदन ने उसका क्या जवाब दिया था?