गुजरात में ट्रंप के स्वागत के लिए कुछ ऐसे सजा है अहमदाबाद, 10 तस्वीरें

अहमदाबाद. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए पूरे अहमदाबाद शहर को दूल्हन की सजा दिया गया है। जिस रास्ते से ट्रंप गुजरेंगे उस रास्ते को पानी से धोकर पूरी धूल हटाई गई और शानदार लाइटों के साथ हर जगह को सजाया गया है। पूरे रास्ते में मोदी और ट्रंप के साथ में पोस्टर लगाए गए हैं और कई कलाकारों की यहां जगह दी गई है, जो अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने अपनी प्रस्तुति देंगे। रंग बिरंगी लाइटों से सजा अहमदाबाद बेहद खूबसूरत लग रहा है। शहर के कोने-कोने से बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2020 6:53 PM IST

110
गुजरात में ट्रंप के स्वागत के लिए कुछ ऐसे सजा है अहमदाबाद, 10 तस्वीरें
नीली गुलाबी लाइटों से सजा यह ब्रिज बेहद ही खूबसूरत लग रहा है। इसमें पीले रंग की लाइटों के जरिए नमस्ते ट्रंप लिखा गया है।
210
भारत के कई नेताओं ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत में सजे अहमदाबाद की फोटो शेयर की है।
310
अहमदाबाद की मेयर बिजाल पटेल ने फोटो शेयर लिखा दुनिया के सबसे पुराना लोकतंत्र दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र से मिलेगा।
410
अहमदाबाद को सजाने के साथ-साथ सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है। शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है।
510
मोदी और ट्रंप की दोस्ती अब नए आयाम पर जा रही है। इससे पहले हाउडी मोदी कार्यक्रम में भी दोनों नेताओं ने मंच साझा किया था।
610
रंग बिरंगी लाइटों से सजा यह ब्रिज रात में काफी खूबसूरत लग रहा था। हालांकि अमेरिकी प्रधानमंत्री यहां दिन में आएंगे और उन्हे यह खूबसूरती देखने को नहीं मिलेगी।
710
पानी के किनारे लगी लाइटें रिफ्लेक्शन के कारण और भी खूबसूरत लग रही थी।
810
शाम के समय दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बेहद खूबसूरत लग रहा था। सूर्यास्त की रोशनी इसमें चार चांद लगा रही थी।
910
साबरमती आश्रम में भी अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए जमकर सजावट की गई है। सजावट से पहले पूरे आश्रम को फिर से धोया गया था।
1010
दीवार के किनारे लगी लाइटें शहर की खूबसूरती को और भी निखार रही हैं। अहमदाबाद ट्रंप के आने से पहले जगमगा रहा है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos