लैंडिंग के वक्त विमान के दो टुकड़े, Photos में देखें कितना खौफनाक था हादसा, मौके पर ही पायलट की मौत

नई दिल्ली. दुबई से आ रहा एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान केरल के कोझीकोड में शुक्रवार शाम हवाईपट्टी से फिसल गया। विमान में सवार 191 यात्री में से 128 पुरुष यात्री, 46 महिला यात्री, दस बच्चे और सात क्रू मेंबर शामिल थे। हादसा इतना भीषण था कि प्लेन के दो टुकड़े हो गए हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 7, 2020 10:25 PM / Updated: Feb 05 2022, 03:21 PM IST
18
लैंडिंग के वक्त विमान के दो टुकड़े, Photos में देखें कितना खौफनाक था हादसा, मौके पर ही पायलट की मौत

एनडीआरएफ के महानिदेशक ने कहा,  राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें राहत एवं बचाव के लिए करिपुर हवाई अड्डे के लिए रवाना की जा रही हैं, जहां दुबई-कोझीकोड फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।
 

28

शाम 7.45 बजे हुआ हादसा
दुबई-कोझिकोड एयर इंडिया की फ्लाइट (IX-1344) आज लगभग 7:45 PM करिपुर हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान स्किड हो गई।
 

38

एयर इंडिया एक्सप्रेस, दुबई से एयर इंडिया की फ्लाइट (IX-1344) आज कोझिकोड (केरल) के करिपुर हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान स्किड हो गई, जिसमें 174 यात्री सवार थे। फ्लाइट में चालक दल के 6 सदस्य थे, जिनमें 2 पायलट शामिल हैं।
 

48

विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा, कोझीकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस त्रासदी के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों और घायल लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं। हम आगे के विवरणों का पता लगा रहे हैं।
 

58

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, केरल के कोझीकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान दुर्घटना की जानकारी बेहद दुखद है। मैंने NDRF को जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचने और बचाव कार्यों में सहायता करने का निर्देश दिया है।
 

68

दुबई स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कहा,दुबई से कालीकट के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX 1344 रनवे पर स्किड कर गई। अधिक जानकारी मिलने पर हम आपको आगे अपडेट करेंगे। हमारे हेल्पलाइन - 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575 हैं।
 

78
88
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos