कंपनी ने नौकरी से निकाला
आरोपी शंकर मिश्रा को उसकी कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी Wells Fargo ने अपने एम्प्लाई के व्यवहार को अनप्रोफेशनल बताया है। कंपनी ने लेटर जारी कर कहा कि हमारी कंपनी प्रोफेशन की सबसे उच्चतम स्टैंडर्ड को फॉलो करती है। हमारे एम्प्लाई भी अपने निजी व्यवहार में ऐसे प्रोफेशनल स्टैंडर्ड को मानते हैं लेकिन आश्चर्य है कि किसी ने ऐसी हरकत की है। ऐसे में हम तत्काल प्रभाव से आरोपी को कंपनी से निकालते हैं। हम जांच एजेंसियों की हर संभव सहायता करेंगे।
पुलिस लगातार कर रही है रेड
आरोपी शंकर मिश्रा को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस अब सक्रिय हुई है। उसके लिए कई टीमें लगातार उसकी तलाश में रेड कर रही हैं। दिल्ली, बेंगलुरू सहित कई जगहों पर रेड किया जा चुका है। लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। आरोपी के परिजन से भी पूछताछ की जा चुकी है।