नेशनल डेस्क: भारत की राजधानी दिल्ली विदेशों में देश की पहचान है। कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स देश की राजधानी से सीधे जुड़े हैं। ऐसे में अब दिल्ली रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल गई है। जल्द ही दिल्ली रेलवे स्टेशन का रीडेवलपमेंट शुरू हो जाएगा। इसके तहत 50 अरब रुपए के खर्च का अनुमान लगाया गया है। Rail Land Development Authority(RLDA) और Indian railway station development corporation (IRSDC) ने इसके लिए बिडिंग का आमंत्रण दिया है। पिछले साल सितंबर में इसको लेकर प्री-बिड मीटिंग की गई थी जिसमें कई बड़ी कंपनियों ने इंट्रेस्ट दिखाया था। इस प्रॉजेक्ट को चार साल में पूरा किया जाएगा, जिसमें करीब 50 अरब रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। इस रीडेवलपमेंट के बाद स्टेशन में पैसेंजर्स से हैंडलिंग फी, टिकट पास, पार्किंग आदि के ज्यादा चार्जेस वसूले जाएंगे। आइये आपको दिखाते हैं कैसे बदल जाएगी स्टेशन की रूप रेखा...