अमेरिका-लंदन नहीं, 4 साल बाद कुछ ऐसा दिखेगा दिल्ली रेलवे स्टेशन, 50 अरब रु में होगा ये चमत्कार

नेशनल डेस्क: भारत की राजधानी दिल्ली विदेशों में देश की पहचान है। कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स देश की राजधानी से सीधे जुड़े हैं। ऐसे में अब दिल्ली रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल गई है। जल्द ही दिल्ली रेलवे स्टेशन का रीडेवलपमेंट शुरू हो जाएगा। इसके तहत 50 अरब रुपए के खर्च का अनुमान लगाया गया है। Rail Land Development Authority(RLDA) और Indian railway station development corporation (IRSDC) ने इसके लिए बिडिंग का आमंत्रण दिया है। पिछले साल सितंबर में इसको लेकर प्री-बिड मीटिंग की गई थी जिसमें कई बड़ी कंपनियों ने इंट्रेस्ट दिखाया था। इस प्रॉजेक्ट को चार साल में पूरा किया जाएगा, जिसमें करीब 50 अरब रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। इस रीडेवलपमेंट के बाद स्टेशन में पैसेंजर्स से हैंडलिंग फी, टिकट पास, पार्किंग आदि के ज्यादा चार्जेस वसूले जाएंगे। आइये आपको दिखाते हैं कैसे बदल जाएगी स्टेशन की रूप रेखा... 

Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2021 4:43 AM IST / Updated: Jan 15 2021, 10:15 AM IST
17
अमेरिका-लंदन नहीं, 4 साल बाद कुछ ऐसा दिखेगा दिल्ली रेलवे स्टेशन, 50 अरब रु में होगा ये चमत्कार

नई दिल्ली देश के राजनितिक, आर्थिक और सोशल एक्टिविटीज का केंद्र बिंदु है। यहां का इतिहास काफी पुराना रहा है। ऐसे में यहां बनने के लिए प्रपोज किया गया डिजाइन इतिहास और मॉडर्न समय का मिश्रण है। 

27

स्टेशन को दुनिया के टॉप रेलवे स्टेशन में बदला जाएगा। यहां हर राज्य से आने वाली गाड़ियों का बसेरा होगा। साथ ही ये रिटेल, कमर्शियल और हॉस्पिटैलिटी बिजनेस का भी केंद्र होगा। 
 

37

इस डेवलपमेंट से राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही इसके बाद रियल एस्टेट में भी इन्वेस्टमेंट बढ़ने की उम्मीद है। 

47

दिल्ली रेलवे स्टेशन का ये कायाकल्प कई फेज में होगा। इसमें आसपास के एरिया का भी कायाकल्प होगा। साथ ही रेलवे ऑफिस और क्वाटर्स भी एडवांस बनाए जाएंगे। 
 

57

स्टेशन में कई तरह की सुविधाएं शुरू की जाएंगी। इसमें आने-जाने के लिए लिफ्ट्स लगाए जाएंगे। साथ ही लाउन्ज और फ़ूड कोर्ट्स भी एडवांस बनाए जाएंगे। 

67

इसमें मल्टी-लेवल के कार पार्किंग को भी शामिल किया गया है। डिजाइन में पर्यावरण को भी महत्व देते हुए नेचुरल वेंटिलेशन से लेकर लाइटिंग तक को शामिल किया गया है।  

77

अंदर की तस्वीरें भी काफी आकर्षक हैं। स्टेशन को बिल्कुल एयरपोर्ट सा लुक दिया जाएगा। इसकी फोटोज शेयर की जा रही है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos