गुवाहाटी. आमतौर पर IAS अफसरों के बारे में यही माना जाता है कि वे सिर्फ आदेश निकालते है, फील्ड में कम ही जाते हैं। अगर जाना भी पडे़, तो प्रशासन उनकी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखता है। लेकिन यहां ऐसा नहीं है। यह असम के कछार की उपायुक्त कीर्ति जल्ली(Cachar deputy commissioner, Keerthi Jalli) हैं, जो बाढ़ग्रस्त इलाकों में लगातार घूमकर लोगों की मदद कर रही हैं। कई बार तो ऐसा होता है कि कीर्ति जल्ली का पहनावा और बोलचाल देखकर लोग इन्हें किसी गांव की साधारण महिला ही समझ लेते हैं। ये ऐसे-ऐसे इलाकों में जा रही हैं, जहां पहुंचना मुश्किलभरा हो गया है। कीर्ति जल्ली ने मीडिया से कहा कि वे लोग जिन दिक्कतों का सामना कर रहे हैं, वे उन्हें ही समझने के लिए बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर रही हैं, ताकि जिला प्रशासन और सरकार भविष्य के लिए बेहतर एक्शन प्लान बना सके। कीर्ति जल्ली के इन दौरों के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गए हैं, जिसमें नेटिज़न्स(netizens) ने प्रभावित लोगों तक पहुंचने की प्रशंसा की है। नेटिजन्स यानी इंटरनेट पर अधिक समय बिताने वाले। बता दें कि असम के कई इलाके इस समय भीषण बाढ़ के बाद बहुत बुरे हालात से गुजर रहे हैं। बता दें कि हाल में 1994 बैच के आईएएस ऑफिसर संजीव खिरवार दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता घुमाने को लेकर विवादों में आए थे। सोशल मीडिया पर लोग कीर्ति जल्ली की तारीफ करते हुए लिख रहे हैं कि सारे IAS संजीव खिरवार जैसे नहीं होते।