Published : Feb 16, 2020, 11:19 AM ISTUpdated : Feb 16, 2020, 01:09 PM IST
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। रामलीला मैदान में हुए उनके इस शपथ समारोह में जनता ही मुख्य रूप से उनकी मेहमान रही। ऐसे में शपथ ग्रहण समारोह में भारी भीड़ उमड़ी हुई दिखाई दी। तीसरी बार केजरीवाल के सीएम बनने का लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा है। जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लोग 'नायक इज बैक' के पोस्टर लहरा रहे हैं। तस्वीरों में देखिए कार्यकर्ताओं और लोगों का उत्साह...
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेने जा रहे है। इस मौके पर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचा एक नन्हा फैन। जो पूरे शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
27
केजरीवाल के तीसरी बार सीएम बनने के बाद कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का मौहाल है। जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे केजरीवाल के प्रशंसकों ने 'नायक इज बैक' के पोस्टर लेकर आए हैं।
37
केजरीवाल के तीसरी बार दिल्ली के सत्ता की चाभी मिलने के बाद समर्थकों में खुशी का माहौल व्याप्त है। इसी क्रम में पंजाब के लुधियाना स्थित वैक्स म्यूजियम में AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल का स्टैच्यू लगाया गया।
47
अपने नेता को तीसरी बार सीएम बनता देख प्रशंसकों में उत्साह का माहौल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली से दूर पंजाब में केजरीवाल के समर्थकों ने खुशी जाहिर की है। जिसके लिए लुधियाना में बनाए गए स्टैच्यू को कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।
57
दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह की तैयरियां अंतिम चरण में है। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
67
केजरीवाल सरकार 3.0 में इस नन्हें केदरीवाल की चर्चा जोरों पर है। इससे पहले 11 फरवरी को आए दिल्ली चुनाव के नतीजों के दौरान इस छोटे मफलरमैन ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। जिसके बाद केजरीवाल ने इस छोटू को शपथ ग्रहण समारोह में खास मेहमान के रूप में आमंत्रित किया है।
77
केजरीवाल सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर प्रशंसकों में जारी उत्साह देखते ही बन रहा है। रामलीला मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में एक कार्यकर्ता अलग ही अंदाज में दिखा। कार्यकर्ता ने आप पार्टी के चिन्ह झाड़ू पर अरविंद केजरीवाल की तस्वीरें लगाकर कार्यक्रम में पहुंचा है।