नई दिल्ली. असम और मिजोरम की सीमा पर 25 जुलाई को हुए खूनी संघर्ष के पीछे चीन का षड्यंत्र भी सामने आ रहा है। twitter पर इस दौरान ShameOnMizoram और SameOnAssam दो ऐसे हैशटैग चलाए जा रहे हैं, जिनका मकसद दोनों राज्यों के लोगों को भड़काना है। बता दें कि इस हिंसा को लेकर अब भी तनाव बना हुआ है। दोनों राज्यों के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हुए चीन की धरती से सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाले पेड कैम्पेन चलाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर बैक टू बैक दो हैशटैग चले। दोनों ही हैशटैग एक-दूसरे राज्य के खिलाफ और कुछ पोस्टर मिजोरम में चीन के समर्थन के रूप में चलाए गए।