नई दिल्ली. 14 फरवरी यानी शुक्रवार को पुलवामा हमले की पहली बरसी है। इसी दिन जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था। इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले ने देश के हर नागरिक की आंखों में आंसू ला दिए थे। इस कायराना हमले का जवाब भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान के बालाकोट एयरस्ट्राइक कर दिया था। भारत के हवाई हमले में जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकाने तबाह हो गए थे। इसमें करीब 300 आतंकी भी मारे गए थे। हालांकि, आतंकियों की मौत का आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया था। यह पहला मौका नहीं था जब आतंकियों ने इस तरह से कायराना हमला कर वीर सपूतों पर हमला किया हो, इससे पहले भी आतंकियों, नक्सलियों और माओवादियों ने धोखे से सुरक्षाबलों पर हमला किया है। हम ऐसे ही 10 बड़े हमलों के बारे में बता रहे हैं-