रोने लगा था पूरा देश, 10 बड़े हमले, जब वीर सपूतों की कायर आतंकियों ने ली धोखे से जान

नई दिल्ली. 14 फरवरी यानी शुक्रवार को पुलवामा हमले की पहली बरसी है। इसी दिन जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था। इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले ने देश के हर नागरिक की आंखों में आंसू ला दिए थे। इस कायराना हमले का जवाब भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान के बालाकोट एयरस्ट्राइक कर दिया था। भारत के हवाई हमले में जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकाने तबाह हो गए थे। इसमें करीब 300 आतंकी भी मारे गए थे। हालांकि, आतंकियों की मौत का आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया था। यह पहला मौका नहीं था जब आतंकियों ने इस तरह से कायराना हमला कर वीर सपूतों पर हमला किया हो, इससे पहले भी आतंकियों, नक्सलियों और माओवादियों ने धोखे से सुरक्षाबलों पर हमला किया है। हम ऐसे ही 10 बड़े हमलों के बारे में बता रहे हैं- 

Asianet News Hindi | Published : Feb 14, 2020 7:46 AM
110
रोने लगा था पूरा देश, 10 बड़े हमले, जब वीर सपूतों की कायर आतंकियों ने ली धोखे से जान
6 अप्रैल 2010 को दंतेवाड़ा में हमला: यह भारत में सुरक्षाबलों पर अब तक का सबसे बड़ा हमला है। 6 अप्रैल को 2010 को सुरक्षाबलों के करीब 150 जवान सर्चिंग पर निकले थे। लौटते वक्त नक्सलियों ने एम्बुस में फंसाकर जवानों पर फायरिंग कर दी। इस हमले में 76 जवान शहीद हुए थे।
210
14 फरवरी 2019:  पिछले साल 14 फरवरी को सीआरपीएफ का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था, पुलवामा में एक विस्फोटक से लदी कार बस से टकरा जाती है। हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।
310
2002 कालुचक में हमला : 14 मई 2002 को आतंकियों ने जम्मू के कालुचक में सेना के कैंट एरिया में हमला कर दिया था। इस हमले में 36 लोग मारे गए थे। इनमें जवान और उनके परिजन शामिल थे।
410
24 अप्रैल 2017: छत्तीसगढ़ के सुकमा में घात लगाए नक्सलियों ने सर्चिंग से लौट रहे जवानों पर हमला कर दिया था। इस हमले में 25 जवान शहीद हुए थे।
510
जून 2015: मणिपुर में चंदेल जिले में इम्फाल से 80 किलोमीटर दूर मोलटुक घाटी में माओवादियों ने सेना के काफिले पर गोलियों और लॉन्चर से हमला कर दिया था। इसमें 20 जवान शहीद हुए थे। जबकि 11 जवान जख्मी हुए थे।
610
उरी हमला : 18 सितंबर 2016 को आतंकियों ने तड़के जम्मू कश्मीर के उरी में सेना के कैंप पर हमला कर दिया था। इस हमले में 17 जवान शहीद हो गए थे। जवाबी कार्रवाई में हमला करने वाले 4 आतंकी भी मारे गए थे। इसके जवाब में भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी।
710
3 नवंबर 1999- श्रीनगर के बादामी बाग में 15 कॉर्प्स हेडक्वार्टर पर आतंकियों ने फिदायीन हमला कर दिया था। इस हमले में 10 जवान शहीद हो गए थे।
810
2 जनवरी, 2016 : पंजाब के पठानकोट स्थित एयरबेस पर आतंकियों ने 2 जनवरी, 2016 की सुबह साढ़े तीन बजे हमला कर दिया था। इसमें 7 जवान शहीद हुए थे। इस हमले में 37 लोग जख्मी भी हुए थे। 65 घंटे चले ऑपरेशन के बाद सभी आतंकी मारे गए थे।
910
- 25 जून 2016: श्रीनगर जम्मू हाईवे पर पंपोर में आतंकियों ने सीआरपीएफ काफिले पर हमला कर दिया था। इस हमले में 8 जवान शहीद हुए थे। जबकि 20 अन्य जख्मी हो गए थे।
1010
28 नवंबर 2016; आतंकियों ने नगरोटा बेस कैंप पर हमला कर दिया था। इसमें 2 अफसरों समेत 7 जवान शहीद हुए थे।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos