अयोध्या. 5 अगस्त को अयोध्या में राममंदिर का भूमि पूजन होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत करीब 200 मेहमान इसमें शामिल होंगे। अयोध्या में भूमि पूजन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। पूरे शहर और आसपास के इलाकों को पीले रंग से पेंट कर दिया गया है। इतना ही नहीं दीवारों, खंभों पर भगवान राम की पेंटिंग बनाई गई है। भूमि पूजन के लिए करीब 10 लाख रुपए के फूलों का आर्डर दिया गया है। इनसे ही रामलला का श्रृंगार किया जाएगा। इतना ही नहीं गर्भगृह को सजाने के लिए थाईलैंड से विशेष ऑर्किड के फूलों को मंगाया गया है।