20 Photos: साष्टांग प्रणाम से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग तक... तस्वीरों में देखिए राम मंदिर का भूमिपूजन

Published : Aug 05, 2020, 03:31 PM IST

अयोध्या. अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन किया। इसके साथ ही उन्होंने 12 बजकर 44 मिनट 8 सेकंड पर शुभ मुहूर्त में राम मंदिर की नींव रखी। इससे पहले पीएम मोदी ने 9 शिलाओं का पूजन किया गया। पीएम मोदी ने अयोध्या पहुंचकर सबसे पहले हनुमानगढ़ी जाकर दर्शन किए। यहां हनुमान जी की आरती उतारी। राम मंदिर के भूमि पूजन की अनुमति मांगी। यहां मुख्य पुजारी जीपी महाराज ने उन्हें चांदी की मुकुट पहनाया। इसके बाद वे रामलला के दर्शन करने पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने रामलला को दंडवत प्रणाम किया। लेकिन खास बात यह रही, इस पूरे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दिया गया। आईए तस्वीरों में देखते हैं राम मंदिर का भूमिपूजन...

PREV
120
20 Photos: साष्टांग प्रणाम से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग तक... तस्वीरों में देखिए राम मंदिर का भूमिपूजन

पीएम मोदी विशेष विमान से दिल्ली से 10:35 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे।

220

यहां से हेलिकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे। अयोध्या में साकेत महाविद्यालय में बने हैलीपैड पर उनका हेलिकॉप्टर उतरा। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत किया। 

320

इस दौरान पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ ने सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दिया। 
 

420

इससे पहले पीएम मोदी ने हनुमान गढ़ी में दर्शन किए। यहां आरती कर हनुमान जी से भूमि पूजन की अनुमति मांगी। 

520

इसके बाद पीएम मोदी ने रामलला के दर्शन किए।

620

पीएम ने रामलला को दंडवत प्रणाम किया। मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने रामलाल के दर्शन किए।

720

इससे पहले पीएम मोदी 29 साल पहले 1991 में अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंचे थे, हालांकि, तब वे सिर्फ भाजपा के कार्यकर्ता थे।

820

पीएम मोदी ने राम मंदिर परिसर में पारिजात का पौधा लगाया। 

920

यहां से पीएम मोदी भूमि पूजन स्थल पहुंचे। पीएम मोदी ने 9 शिलाओं का पूजन किया। इन्हें 1989 में दुनियाभर से भेजा गया था।

1020

भूमि पूजन स्थल पर पीएम के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत, उप्र की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास समेत सिर्फ 17 लोग मौजूद रहे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया।

1120

भूमि पूजन स्थल पर पीएम मोदी ने शिलाओं का पूजन कर संकल्प लिया। 

1220

पीएम मोदी ने 12 बजकर 44 मिनट और 8 सेकंड पर राम मंदिर का भूमिपूजन किया।

1320

ताम्रपात्र और चांदी के शेषनाग और बेलपत्र को भूमिपूजन में चांदी की ईंट के नीचे रखा। 

1420

35 मिनट चली पूजा के बाद पीएम मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन किया। दो बार नतमस्तक भी हुए। 

1520

पीएम मोदी के पहुंचने से पहले भूमि पूजन की तैयारियां की गईं। 

1620

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह ही अयोध्या पहुंच गए थे। उन्होंने पीएम मोदी के आने से पहले तैयारियों का जायजा लिया।

1720

इस दौरान उन्होंने सभी अतिथियों से भी मुलाकात की। राम मंदिर भूमि पूजन के लिए 135 संतों को बुलाया गया था। योगी आदित्यनाथ ने संतों से मुलाकात की। 
 

1820

भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती से मुलाकात करते सीएम योगी। 

1920

राम मंदिर भूमि पूजन स्थल पर मौजूद संघ प्रमुख मोहन भागवत।

2020

बाबा रामदेव से मुलाकात करते उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्या। 

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories