अयोध्या. अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन किया। इसके साथ ही उन्होंने 12 बजकर 44 मिनट 8 सेकंड पर शुभ मुहूर्त में राम मंदिर की नींव रखी। इससे पहले पीएम मोदी ने 9 शिलाओं का पूजन किया गया। पीएम मोदी ने अयोध्या पहुंचकर सबसे पहले हनुमानगढ़ी जाकर दर्शन किए। यहां हनुमान जी की आरती उतारी। राम मंदिर के भूमि पूजन की अनुमति मांगी। यहां मुख्य पुजारी जीपी महाराज ने उन्हें चांदी की मुकुट पहनाया। इसके बाद वे रामलला के दर्शन करने पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने रामलला को दंडवत प्रणाम किया। लेकिन खास बात यह रही, इस पूरे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दिया गया। आईए तस्वीरों में देखते हैं राम मंदिर का भूमिपूजन...