राजा दशरथ ने सीता जी के लिए डलवाया था झूला
पुजारी रामदास के मुताबिक शादी के बाद पहले सावन में झूला झूलने के लिए लड़कियां अपने मायके जाती हैं। लेकिन माता सीता का मायका जनकपुर अयोध्या के काफी दूर था, जिसके बाद राजा दशरथ ने मणि पर्वत पर ही सीता जी के लिए झूला डलवाया। कभी से यहां झूलनोत्सव की प्रथा चली आ रही है।