नई दिल्ली. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन अभी भी जारी है। कड़कड़ाती ठंड और कोहरे समेत कई मुसीबतों के बावजूद दिल्ली की सीमाओं पर किसी डटे हुए हैं। नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के लिए रविवार की सुबह भी मुश्किलों भरी रही। राजधानी दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई। ऐसे में पहले ही कंपकपाने वाली ठंड में प्रदर्शन कर रहे किसानों को ठंडी बौछारों का भी सामना करना पड़ा। आंदोलनकारियों ने जैसे-तैसे ट्रालियों और तिरपाल के नीचे छिपकर अपना बचाव किया। शनिवार को हुई बारिश के बाद किसानों के बिस्तर और अनाज भी भीग गए।