दिल्ली पहुंचने के बाद राहुल गांधी के साथ मशहूर फिल्म अभिनेता कमल हासन ने भी मार्च किया। दक्षिण के फिल्मों के सुपर स्टार कमल हासन ने भी राजनीति में कुछ साल पहले कदम रखी थी। उन्होंने एक नई पार्टी भी बनाई है।
देश के लिए राजनीतिक दलों को लाइनें धुंधली कर देनी चाहिए, मैं यह कर यहां हूं
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए कमल हासन ने कहा कि कई लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं यहां क्यों हूं। मैं यहां एक भारतीय के तौर पर हूं। मेरे पिता कांग्रेसी थे। मेरी अलग-अलग विचारधाराएं थीं और मैंने अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी शुरू की लेकिन जब देश की बात आती है, तो सभी राजनीतिक दलों की लाइनें धुंधली हो जाती हैं। मैंने उस लाइन को धुंधला कर दिया और यहां आ गया।