उच्च शिक्षित हैं भूपेंद्र पटेल
भूपेंद्र पटेल सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं। बताया जाता है कि गुजरात की मुख्यमंत्री रहते हुए आनंदीबेन पटेल ने खुद उनका समर्थन किया था। आनंदीबेन पटेल को मुख्यमंत्री पद से हटाया गया, तो उन्होंने अपनी सीट से भूपेंद्र पटेल को चुनाव लड़ाने का समर्थन किया था। इतना ही नहीं जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री रहे थे, तब 1999-2001 के बीच पटेल अहमदाबाद नगरपालिका की स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष रहे, जबकि 2008-10 के बीच वे अहमदाबाद नगरपालिका स्कूल बोर्ड के उपाध्यक्ष रहे। भूपेंद्र पटेल ने 2017 के विधानसभा चुनाव में पाटीदार आंदोलन के बीच कांग्रेस के शशिकांत पटेल भारी अंतर से हराया था। पटेल ने यह चुनाव एक लाख 17 हजार से ज्यादा मतों से जीता था।