महाराष्‍ट्र में बीजेपी की फिर बनी सरकार, लोगों ने सोशल मीडिया पर शिवसेना की यूं उड़ाई मौज

मुंबई. महाराष्‍ट्र में शनिवार की सुबह तेजी से बदले राजनीतिक घटनाक्रम ने सभी को हैरान कर दिया। जिसमें एनसीपी विधायक दल के नेता अजित पवार ने बीजेपी को सरकार बनाने के लिए समर्थन दे दिया। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्‍ट्र ने दोबारा मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। साथ ही अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने उन्हें शपथ दिलवाई। इसे पूरे घटनाक्रम के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस को लेकर जबरदस्त चुटकी ली है। और सोशल मीडिया पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बड़ा खिलाड़ी बताते हुए शिवसेना की स्थिति को लेकर तंज कसा है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 23, 2019 8:34 AM IST
110
महाराष्‍ट्र में बीजेपी की फिर बनी सरकार, लोगों ने सोशल मीडिया पर शिवसेना की यूं उड़ाई मौज
भावसिन्ह मोरी नामक ट्वीटर यूजर ने सियासी घटनाक्रम पर एक फोटों के साथ लिखा है कि ऑपरेशन सक्सेसफूल।
210
अंकित ने एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि संजय राउत अमित शाह से कह रहे हैं कि चीटिंग करता है तू।
310
अभय भारद्वाज ने एक क्रिकेट की तस्वीर शेयर करते हुआ शिवसेना नेता को सियासत में रन आउट बताया है।
410
सीजू मोथेडथ ने ट्वीट करते हुए तस्वीर में शाह और नड्डा के बीच बातचीत को मेमे बनाया है।
510
किशोर डेपवत ने शाह की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि यह आदमी भारतीय राजनीति को और रोचक बना देता है।
610
वहीं, तिर्था नामक अकाउंट से एक मेमे शेयर किया जिसमें लिखा है कि ये आपके साथ एक छोटा सा प्रैंक हुआ है।
710
वहीं, वैशाली पांडेय ने ट्वीट किया है कि इस शहर में कोई नहीं है जिस पर भरोसा किया जा सके।
810
मेंथन कमली ने एक फोटो शेयर करते हुए महाराष्ट्र की पॉलिटिक्स की स्थिति पर तंज कसा है।
910
सलीम शेख नामक यूजर ने महाराष्ट्र के वोटरों की स्थिति को लेकर ट्वीट किया है।
1010
राज मेहरिया ने क्रिकेट की तस्वीर साझा करते हुए यह दिखाने की कोशिश की है कि किस प्रकार भाजपा ने शिवसेना के हाथ से सीएम की कुर्सी छिन ली है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos