शब्दों के हिसाब से देखें तो सबसे लंबा भाषण मनमोहन सिंह ने दिया था। उन्होंने 1991 के बजट भाषण में 18,177 शब्द बोले थे। इस मामले में अरुण जेटली दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2017 में बजट भाषण 18,604 शब्दों का दिया था। इस मामले में तीसरे नंबर पर भी जेटली का ही नाम आता है, उन्होंने 2015 में जेटली का बजट भाषण 18,122 शब्दों में दिया था।