जानिए कैसे और क्यों हुआ हादसा?
एनडीआरएफ के डीजी एस एन प्रधान ने कहा, हमारी NDRF की एक टीम को हमने रवाना कर दिया है, जो वहां पास में मौजूद थी। वो राहत एवं बचाव कार्य के लिए वहां पहुंचने वाली है। क्योंकि फ्लाइट बहुत स्पीड में होगी, जिससे प्रभाव काफी जबरदस्त हुआ है, जिससे लगभग सभी यात्री घायल हैं, कुछ लोग बेहोश भी हैं, ऐसा लगता है कि सभी को देखना होगा। अगर यात्री अभी भी अंदर हैं तो उनको बाहर निकालने में NDRF टीम मदद करेगी। उनको अस्पताल पहुंचाने में भी मदद करेगी। अगर किसी तरह की दूसरी सहायता की जरूरत होगी तो वो भी करेगी। अगर दूसरी टीम की जरूरत है तो उसको भी हमने डायवर्ट किया है। वो भी आधी रात्रि तक पहुंच जाएगी।