Published : Jan 15, 2020, 10:03 AM ISTUpdated : Jan 15, 2020, 10:22 AM IST
नई दिल्ली. आज देश 72वां सेना दिवस मना रहा है। दिल्ली के करियप्पा परेड मैदान में आज भारतीय थल सेना अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगी। इस परेड में महिला अधिकारी कैप्टन तानिया शेरगिल पुरुषों की सभी टुकड़ियों का नेतृत्व करेंगी। यह पहला मौका है, जब आर्मी डे पर कोई महिला अफसर पुरुषों की परेड को लीड करेगी।
कौन हैं तानिया शेरगिल : कैप्टन तानिया शेरगिल ने 2017 में सेना को जॉइन किया। वे चेन्नई के ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी से शामिल हुईं। तानिया शेरगिल सेना के सिग्नल कोर में कैप्टन हैं। उन्होंने इंजीनियरिंग की है।
25
तानिया चौथी पीढ़ी की पहली महिला अफसर हैं। तानिया शेरगिल का पूरा परिवार सेना में काम कर चुका है। उनके पिता, दादा और परदादा ने भी आर्मी में अपनी सेवाएं दी हैं।
35
45
इससे पहले देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत ने आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, श्चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह के साथ आर्मी डे पर नेशनल वॉर मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
55
क्यों मनाते हैं सेना दिवस: हर साल 15 जनवरी को आर्मी डे मनाया जाता है। यह फील्ड मार्शल केएम करियप्पा के सम्मान में मनाया जाता है। करियप्पा ने 15 जनवरी 1949 में भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ के तौर पर प्रभार लिया था। करियप्पा ने 1947 में भारत पाकिस्तान युद्ध की कमान संभाली थी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.