नई दिल्ली. CDS बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) के साथ हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले हवलदार(Satpal Rai) का अंतिम संस्कार रविवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। सतपाल राय CDS बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) की सुरक्षा में तैनात 10 सैनिकों में शामिल थे। हादसे में शव इतनी बुरी तरह जल गए थे कि उनकी पहचान के लिए DNA टेस्ट कराना पड़ा। शहीद सतपाल के शव की पहचान शनिवार को दिल्ली सेना के अस्पताल में DNA टेस्ट से हुई थी। यह गौरव की बात है कि शहीद सतपाल(Satpal Rai) राय के 22 वर्षीय बेटे बिकल राय(Bikal Rai) अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए 5/11 गोरखा राइफल्स(5/11 Gorkha Rifles) के तहत भारतीय सेना को सेवाएं दे रहे हैं। सतपाल भी इसी में 21 साल तक अपनी सेवाएं देते रहे। पिता और बेटे दिल्ली में कुछ दूरी पर रहते थे, लेकिन देश की सेवा उनके लिए प्रॉयोरिटी थी, इसलिए कम ही मुलाकात हो पाती थी।