नई दिल्ली. देश में जारी कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच सरकार अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों, छात्रों समेत अन्य को उनके घर भेजने का निर्णय लिया है। जिसके लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। भारतीय रेलवे ने बीते शुक्रवार से देश के विभिन्न इलाकों में फंसे प्रवासी कामगारों, छात्रों और पर्यटकों को सरकार द्वारा तय किए गए रूटों पर ट्रेन चला रही है। ट्रेन में सफर करने के लिए किसी को टिकट जारी नहीं किया जा रहा है। मतलब ये कि फंसे हुए लोगों से टिकट के पैसे नहीं लिए जा रहे हैं। ऐसे में जानिए सरकार किस तरीके से सभी अप्रवासियों को उनके घर पहुंचा रही है।