जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बावजूद घर-घर जाकर कोरोना का टीका लगा रहे स्वास्थ्यकर्मी, देखें खास तस्वीरें

Published : Jan 23, 2022, 06:53 AM ISTUpdated : Jan 23, 2022, 06:56 AM IST

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में इन दिनों भारी बर्फबारी हो रही है। सड़कों पर बर्फ की चादर जमी है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड के चलते लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए हैं। इस बीच स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पूरे जोश के साथ टीकाकरण अभियान में जुटी है। बर्फबारी और खराब मौसम के बीच स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को टीका लगा रहे हैं। सुरक्षा के लिए सेना के जवान टीम के साथ मौजूद रहते हैं। देखें कुछ खास तस्वीरें...

PREV
16
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बावजूद घर-घर जाकर कोरोना का टीका लगा रहे स्वास्थ्यकर्मी, देखें खास तस्वीरें

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बावजूद स्वास्थ्यकर्मी पूरे जोश के साथ लोगों का टीकाकरण करने में लगे हुए हैं। अब पूरा ध्यान किशोरों के अलावा सतर्कता डोज पर दिया जा रहा है।

26

दूर-दराज के गांव तक स्वास्थ्यकर्मियों को बर्फ से भरी सड़क पर पैदल चलकर जाना पड़ रहा है। गांव के लोग भी पूरे उत्साह से टीकाकरण में हिस्सा ले रहे हैं।

36

टीकाकरण अभियान के दौरान भारतीय सेना के जवान स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। जवानों की एक टुकड़ी हर टीम के साथ मौजूद रहती है।

46

जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ गए हैं। चौबीस घंटों में रिकार्ड 6568 संक्रमण के मामले आए। 

56

कोरोना को हराने की जंग के तहत जारी टीकाकरण अभियान में जम्मू कश्मीर अपने नागरिकों को दो करोड़ डोज देने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश बन गया है।

66

खराब मौसम के बावजूद स्वास्थ्यकर्मी रोज 7-8 हजार लोगों को टीका लगा रहे हैं। एक लाख से अधिक लोगों को सतर्कता डोज लगाया जा चुका है।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories