डॉक्टर संजय राय ने बताया कि वालंटियर को एक डायरी दी गई। इसे मेंटेन करना है। अगर वालंटियर को कोई दिक्कत होती है तो वह इसमें उसे लिखेगा। 7 दिन बाद वालंटियर को दोबारा फॉलोअप के लिए बुलाया गया है। हालांकि, अगर उसे बीच में कोई दिक्कत होती है तो वह कभी भी आ सकता है।