मुरादाबाद, यूपी. यूपी के मुरादाबाद में कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद एक बार्ड बॉय की मौत हो गई। 48 वर्षीय शख्स जिला अस्पताल में तैनात था। वैक्सीन लगने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। हालांकि सीएमओ ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है। CMO ने कहा कि मौत की वजह वैक्सीन नहीं है। मृतक महिपाल सिंह जिला अस्पताल में वार्ड बॉय था। रविवार शाम उसकी मौत हो गई। उसे 24 घंटे पहले ही वैक्सीन लगाया गया था। महिपाल को वैक्सीन लगने के बाद रविवार शाम सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हुई थी। उधर, मुरादाबाद के चीफ मेडिकल आफिसर(CMO) एमसी गर्ग ने स्पष्ट किया कि महिपाल की मौत का वैक्सीनेशन से कोई संबंध नहीं है। उसे शनिवार दोपहर वैक्सीन लगाई गई थी। शनिवार रात उसने नाइट ड्यूटी भी की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट संबंधी बीमारी बताई गई है। आगे पढ़ें..मृतक के बेटे ने क्या कहा?