बता दें कि पहले दिन सिर्फ 60% लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा सकी थी। जबकि सरकार ने ऐलान किया था कि 3,006 जगहों पर 3 लाख 15 हजार 37 लोगों को टीका लगेगा। वैक्सीन की साइट्स जरूर बढ़कर 3351 हो गई थीं, वैक्सीन सिर्फ 1 लाख 91 हजार 181 को ही लगाई जा सकी।
(तस्वीरें देश के अलग-अलग जगहों पर वैक्सीनेशन ड्राइव की हैं)