नई दिल्ली. देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच दिल्ली में संक्रमण दर में गिरावट आई है। इसके अलावा दिल्ली में जून की तुलना जुलाई में मौतों के मामले में भी कमी आई है। जून के शुरुआती 12 दिन और जुलाई के 12 दिन की तुलना की जाए तो मौत के मामले में 44% तक गिरावट आई है। स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में विश्लेषण भी किया है। दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक 1.3 लाख मामले सामने आए हैं। वहीं, 1.14 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। अब सिर्फ 11904 लोगों का इलाज चल रहा है। 3827 लोगों की मौत हुई है।