किसी ने आरती उतारी तो कहीं दिखी 1 किमी. लंबी लाइन; शराब के लिए मची होड़, सोशल डिस्टेंसिंग हुआ तार-तार

Published : May 04, 2020, 12:40 PM ISTUpdated : May 04, 2020, 12:58 PM IST

नई दिल्ली. देश में जारी कोरोना संकट से निपटने के बीच केंद्र सरकार ने तीसरे चरण का लॉकडाउन लागू कर दिया है। इस दौरान सरकार ने कई सारे छूट दिए हैं। आज सोमवार से सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने की छूट दे दी है। लगभग डेढ़ महीनों से बिना शराब के जी रहे लोग इतने बेताब दिखे कि सुबह से ही ठेकों के बाहर लंबी-लंबी लाइन लग गई। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साफ निर्देश दिए हैं कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाए। कई जगहों पर तो दुकानें खुलने से दो घंटे पहले ही लोग लाइन में खड़े हो गए और अपनी बारी का इंतजार करने लगे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए दुकानों के बाहर बैरिकेड्स लगाए गए हैं और लोगों के दूर-दूर खड़े होने के लिए पेंट से निशाना भी बनाए गए हैं। इसके साथ ही जगह-जगह पुलिस भी तैनात की गई है कि इस दौरान स्थिति ना बिगड़े और कोरोना संक्रमण ना फैले।

PREV
113
किसी ने आरती उतारी तो कहीं दिखी 1 किमी. लंबी लाइन; शराब के लिए मची होड़, सोशल डिस्टेंसिंग हुआ तार-तार

कर्नाटक में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में शराब लेने उमड़ी भीड़ ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाईं। लोग एकदम पास-पास खड़े दिखाई दिए। तमाम निर्देशों को बावजूद ना तो दुकान के बाहर ना कोई मार्किंग दिखाई दी, ना ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे।

213

सुबह 7 बजे ही लग गई कतार
कर्नाटक के हुबली में सुबह सात बजे से ही शराब की दुकानों के बाहर लाइन लग गई थी। दरअसल, सरकारों को शराब की बिक्री से सैकड़ों करोड़ों की आमदनी होती है। लॉकडाउन में यह आमदनी बंद हो गई थी। ऐसे में सबसे पहले शराब की दुकानों को परमिशन दे दी गई है। दुकानें खुलने के साथ ही लंबी-लंबी लाइनें भी लग गईं।

313

छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। जिसके बाद लोगों का हुजुम ठेकों के बाहर उमड़ पड़ा। 

413

छ्त्तीसगढ़ के राजनंदगांव में शराब खरीदने पहुंच लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई।

513

छत्तीसगढ़ में शराब की दुकान खुलने के बाद कई जगह बैरिकेड्स लगाए गए हैं। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके। 

613

लॉकडाउन 3 के पहले दिन खुल रही दुकानों और बाजारों में स्थिति बेकाबू ना हो इसके लिए पुलिस भी तैनात की गई है। शराब की दुकानों के बाहर भी सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस मौजूद है।

713

लॉकडाउन 3 के पहले दिन खुली शराब की दुकाने, शराब खरीदने के लिए करने के लिए बेंगलुरू शहर में 1 किमी लंबी लाइन दिखाई दी। 

813

देश में जारी कोरोना संकट के बीच पिछले 40 दिनों से लॉकडाउन लागू किया गया है, जो 17 मई तक जारी रहेगा। इस दौरान केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के तीसरे चरण में लीकर की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। जिसके बाद शराब की दुकानों के बाहर उमड़ी खरीददारों की भारी भीड़। 

913

दिल्ली में भी शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है। जिसके बाद लोग सुबह-सुबह ही दुकानों के बाहर लंबी कतारों में खड़े दिखाई दिए। 

1013

कर्नाटक में शराब की दुकानें खुलने से एक दिन पहले ही बाकायदा नारियल चढ़ाकर पूजा की गई। सामने आई तस्वीरों में देखा गया कि बांगरपेट इलाके में एक व्यक्ति हाथ में नारियल लेकर शराब की दुकान के बाहर किसी तरह की पूजा कर रहा है।

1113

राजधानी दिल्ली में भी शराब की दुकानें खुल गई हैं। दिल्ली के सभी जिले रेड जोन में हैं, इसके बावजूद दुकानें खोली गई हैं। दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों को दूर-दूर खड़े होने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जमीन पर मार्किंग भी गई है।

1213

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में  शराब खरीदने के लिए दुकानों पर उमड़ी खरीददारों की भीड़। 

1313

छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में शराब खरीदने के लिए ठेकों पर भारी भीड़ उमड़ी हुई दिखाई दी। इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को भूल गए। 

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories