नई दिल्ली. कोरोना के बाद देशभर में लॉकडाउन लागू कर दिया गया था, जिसके बाद स्कूल-कॉलेज सभी बंद कर दिए गए थे। अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लॉकडाउन में बच्चों ने घर से ही पढ़ाई की। स्कूल फ्रॉम होम, यानी कि उनकी ऑनलाइन क्लासेज शुरू हुई। घर रहकर ही वो स्मार्टफोन के माध्यम से पढ़ने लगे। लेकिन, देशभर में एक बड़ी आबादी कुपोषण से जूझ रही है। जहां आज भी इंटरनेट एक सपने की तरह हैं। ऐसे में स्मार्टफोन से क्लास लेना उन बच्चों के लिए मुश्किल है। इस दौरान कइयों ने स्कूल ही छोड़ दिया।