कोरोना ने भगवान को किया दूर; सिद्धीविनायक मंदिर बंद, भस्मारती में शामिल नहीं हो पाएंगे श्रद्धालु

Published : Mar 16, 2020, 06:10 PM IST

नई दिल्ली. दुनिया के 158 देश कोरोनावायरस की चपेट में हैं। अब तक 6526 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी संक्रमित केसों की संख्या बढ़कर 117 पहुंच गई है। अब तक कोरोना से दो लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप से अब भगवान भी भक्तों से दूर होते जा रहे हैं। देश के कई बड़े मंदिर बंद हो चुके हैं तो कई में भक्तों के प्रवेश को बंद कर दिया गया है। इसी तरह महाराष्ट्र में सिद्धीविनायक मंदिर को बंद कर दिया गया, तो वहीं, उज्जैन में अब भक्त भस्मारती में शामिल नहीं हो पाएंगे। उज्जैन और मुंबई के अलावा इन मंदिरों के प्रशासन ने भी कदम उठाए हैं।

PREV
19
कोरोना ने भगवान को किया दूर; सिद्धीविनायक मंदिर बंद, भस्मारती में शामिल नहीं हो पाएंगे श्रद्धालु
सिद्धीविनायक मंदिर : महाराष्ट्र के मुंबई का प्रसिद्ध सिद्धीविनायक मंदिर को आज से बंद कर दिया गया है। यह मंदिर अगले आदेश तक बंद रहेगा।
29
मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर में भस्मारती में श्रद्धालुओं के शामिल होने पर रोक लगा दी है। यह रोक 31 मार्च तक जारी रहेगी।
39
कोरोना के चलते पाकिस्तान के गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने वाले करतारपुर कॉरिडोर को सोमवार से बंद कर दिया गया है।
49
उधर, वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भी विदेश से लौटे लोगों, एनआरआई और विदेशी लोगों से मंदिर में आने से पहले 28 दिन आइसोलेशन में रहने को कहा है।
59
शिर्डी में साईं बाबा संस्थान ने भी भक्तों को कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर श्रद्धालुओं से मंदिर ना आने को कहा है।
69
स्वामीनारायण मंदिरों में भी बढ़े आयोजनों को रोक दिया गया है।
79
मध्यप्रदेश के दतिया में भी पीतांबरा पीठ को बंद कर दिया गया है। यह मंदिर नवरात्रि में भी बंद रहेगा।
89
तिरुपति मंदिर में भी लाइनें नहीं लगेंगी। अब टोकन से दर्शन होंगे।
99
इतना ही नहीं बाबा विश्वनाथ की नगरी बनारस में भगवान शिव को कोरोना से बचाने के लिए मास्क पहनाया गया है। साथ ही यहां पोस्टर लगाकर लिखा गया है कि मूर्तियों को न छुएं।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories