क्यों जताई जा रही चौथी लहर की आशंका?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, हफ्तेभर में भारत में कोरोना के केस करीब 21% से ज्यादा बढ़ चुके हैं। 14 से 20 दिसंबर के बीच देशभर में 1,083 केस सामने आए थे। वहीं, 20 से 27 दिसंबर के बीच 1,317 मामले आए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस में भी बढ़ोतरी हुई है। 22 दिसंबर तक एक्टिव केस की संख्या 3,380 थी, जो 27 दिसंबर तक बढ़कर 3468 हो गई।