मुंबई की वो 6 जगहें जहां 26/11 को हर तरफ बिखरा था खून, दिख रही थी लाशें, चुन-चुनकर मारे गए थे आतंकी
26/11 की बरसी के मौके पर आपको बताते हैं आतंकियों ने किन-किन जगहों पर हमला किया था और कहां कितने बेगुनाह मारे गए थे।
Asianet News Hindi | Published : Nov 23, 2019 11:47 AM IST / Updated: Nov 25 2019, 05:52 PM IST
हमला लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने किया था। नाकाम करने में हमारे कई बहादुर जवान शहीद हुए थे। 26 विदेशी नागरिकों समेत 166 बेगुनाह लोगों को अलग-अलग जगहों पर जान गंवानी पड़ी। हालांकि 10 में से 9 आतंकी मुठभेड़ में बुरी मौत मारे गए। एक आतंकी जिंदा पकड़ा गया था जो अदालत से फांसी की सजा पाने के बाद मौत के घाट उतरा। इस हमले के कुछ गुनहगार आज भी पाकिस्तान में खुल्ला घूम रहे हैं। 26/11 की बरसी के मौके पर आपको बताते हैं आतंकियों ने किन-किन जगहों पर हमला किया था और कहां कितने बेगुनाह मारे गए थे।
26 नवंबर 2008 : 90 मिनट तक आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं, करीब 58 लोग मारे गए। स्टेशन के बाहर पुलिस बैरिकेड के पास आग लगाई। भीड़ में 10 लोगों की जलकर मौत।
26 नवंबर 2008 : आतंकी हमले में 10-15 मिनट के अंदर 10 लोगों की मौत।
पुलिस के एक ग्रुप पर आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं। 6 लोग मारे गए।
26-28 नवंबर 2008: यहूदी सामुदायिक केंद्र में लोगों को बंधक बनाकर आतंकियों ने आतंक का नंगा नाच खेला। तीन दिन में सात लोग की हत्या।
26-28 नवंबर, 2008: होटल में बंदूक की नोक पर लोगों को तीन दिन तक बंधक बनाए रखा। करीब 30 लोग मारे गए।
26-29 नवंबर, 2008: चार दिन तक आतंकियों ने होटल में लोगों को बंधक बनाए रखा। 31 लोग मारे गए।