आकाश मिसाइल को डीआरडीओ द्वारा विकसित किया गया है। यह सतह से हवा में मार करने वाला मिसाइल है। इसका इस्तेमाल एयरफोर्स स्टेशन, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर और गोला-बारूद के भंडार जैसे महत्वपूर्ण सैन्य अड्डों की सुरक्षा के लिए होता है। यह हमला करने आ रहे लड़ाकू विमान, क्रूज मिसाइल, बैलिस्टिक मिसाइल, ट्रोन और अन्य हवाई खतरे को हवा में ही नष्ट कर देता है। इस मिसाइल का रेंज 30-35 किलोमीटर है। मिसाइल की अधिकतम रफ्तार 3.5 मैक (4321 किलोमीटर प्रतिघंटा) है। यह 18000 मीटर की ऊंचाई तक मार करता है। फिलीपींस, बेलारूस, मलेशिया, थाईलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और वियतनाम ने आकाश मिसाइल प्रणाली खरीदने में रुचि दिखाई है।