दिल्ली जीते कोई भी, जनता की रहेगी बल्ले बल्ले...आप, भाजपा और कांग्रेस तीनों ने लगाई वादों की झड़ी
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है। इससे पहले तीनों पार्टियों ने अपने अपने घोषणापत्र जारी कर दिए हैं। जहां एक ओर चुनाव से पहले ही सत्ताधारी पार्टी फ्री बिजली और पानी की योजना के साथ मैदान में है, तो वहीं कांग्रेस ने एक कदम बढ़कर 300 यूनिट तक फ्री बिजली का वादा कर दिया। भाजपा भी इसमें पीछे नहीं है। भाजपा का कहना है कि वह फ्री बिजली योजना को जारी रखेगी, इसके अलावा जनता को 24 घंटे साफ पानी भी नलों से मिलेगा। शिक्षा, आवास, स्वास्थ्य पर तीनों पार्टियों के अहम वादों पर नजर डालते हैं।
शिक्षा- जहां आप ने 12वीं तक फ्री शिक्षा का वादा किया है। वहीं, भाजपा ने छात्राओं को स्कूटी और साइकिल देने का वादा किया है। वहीं, कांग्रेस ने सरकारी स्कूलों में छात्राओं को फ्री शिक्षा का वादा किया है।
स्वास्थ्य- आप ने वादा किया है कि दिल्ली में और मोहल्ला क्लिनिक बनाए जाएंगे। इसके अलावा हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिकार मिलेगा। वहीं, भाजपा का कहना है कि प्रधानमंत्री आरोग्य योजना लागू करेंगे, इससे पांच लाख रुपए तक के इलाज की व्यवस्था होगी।
प्रदूषण- दिल्ली में प्रदूषण बड़ी समस्या है। सर्दियों में यह काफी बढ़ जाती है। इसलिए तीनों पार्टियों ने इसे प्रमुखता से अपने घोषणापत्र में शामिल किया है।
आवास- दिल्ली में झुग्गी बस्तियों का मुद्दा भी चुनाव का अहम मुद्दा बना है। भाजपा ने अवैध कॉलोनियों को वैध घोषित कर बड़ा दांव खेला है। वहीं, आप ने वादा किया है कि जहां झुग्गी होगी, वहीं पक्का मकान दिया जाएगा। कांग्रेस ने भी पक्के मकान का वादा किया है।
महिला सुरक्षा- देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते हुए अत्याचार को देखते हुए तीनों पार्टियों ने महिला सुरक्षा को लेकर अहम वादे किए हैं।