100 से ज्यादा हत्याएं कीं, मगरमच्छ को खिला देता था लाश...जानिए यह डॉक्टर कैसे बना सीरियल किलर

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे डॉक्टर को गिरफ्तार किया है, जिस पर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हत्या के 50 से ज्यादा केस दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि उसने 100 से ज्यादा टैक्सी ड्राइवरों को अगवा कर हत्या कर चुका है। हत्या के बाद शवों को नदी में फेंक देता था। शव मगरमच्छ खा जाते थे। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 30, 2020 6:35 AM IST
110
100 से ज्यादा हत्याएं कीं, मगरमच्छ को खिला देता था लाश...जानिए यह डॉक्टर कैसे बना सीरियल किलर

हत्यारा देवेंद्र शर्मा पैरोल पर फरार होने के बाद गुपचुप तौर पर शादी कर दिल्ली में रह रहा था।
 

210

आरोपी देवेंद्र अलीगढ़ का रहने वाला है। उसने बीएएमएस की पढ़ाई की है। क्राइम ब्रांच ने बताया, आरोपी ने बिहार के सीवान से 1984 में बीएएमएस की डिग्री ली और जयपुर में जनता हॉस्पिटल के नाम से एक क्लीनिक खोला।

310

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी देवेंद्र शर्मा ने 1994 में एक गैस एजेंसी की डीलरशिप पाने के लिए 11 लाख रुपए खर्च किए। कंपनी के लोगों ने निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की और देवेंद्र का पैसा मारा गया।
 

410

धोखाधड़ी का शिकार होने के बाद देवेंद्र ने घाटा पूरा करने के लिए 1995 में एक फर्जी गैस एजेंसी खोली। शुरु में लखनऊ से सिलिंडर और गैस चूल्हे लाया करता था, लेकिन बाद में उसे दिक्कत होने लगी।
 

510

लखनऊ में माल लाने में दिक्कत होने लगी तो देवेंद्र उदयवीर, वेदवीर और राज नाम के तीन लोगों के संपर्क में आया। सभी मिलकर गैस सिलिंडर से भरे ट्रकों को लूटना शुरू कर दिया। वह ट्रक ड्राइवर की हत्या कर ट्रकों के सिलिंडर अपनी गैस एजेंसी में उतारता और ट्रकों को मेरठ में कटवा देता। 
 

610

इसी दौरान देवेंद्र जेल गया। लेकिन फिर से बाहर आ गया। अबकी बार उसने अवैध किडनी ट्रांसप्लांट करने वाले गिरोह में शामिल हो गया। उसने जयपुर ,बल्लभगढ़ और गुरुग्राम में 125 लोगों की किडनी ट्रांसप्लांट करवाईं।
 

710

देवेंद्र को किडनी ट्रांसप्लांट में 5 से 7 लाख रुपए मिलते थे। 2004 में एक छापे के दौरान देवेंद्र किडनी ट्रांसप्लांट माफिया डॉक्टर अमित के साथ पकड़ा गया। 
 

810

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने 100 से ज्यादा टैक्सी ड्राइवरों की हत्या की है। जयपुर से अलीगढ़ जा रहे टैक्सी ड्राइवरों की हत्या करने के बाद वो उनके शव कासगंज की हजारा नदी में फेंक देता। वहां मगरमच्छ बहुत ज्यादा हैं। शवों को मगरमच्छ खा जाते थे।
 

910

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देवेंद्र हत्या के बाद टैक्सी या तो बेच देता या फिर उन्हें कटवा देता था। 
 

1010

देवेंद्र पर हत्या के 50 से ज्यादा केस दर्ज हैं, जिसमें से 7 केसों में सजा हो चुकी है। ऐसे ही एक केस में वह जयपुर जेल में सजा का रहा था। इसी साल जनवरी में 20 दिन के पैरोल मिली। पैरोल पर बाहर आने के बाद से वह फरार था और दिल्ली में छुपा। उसे दिल्ली के बपरोला की गली नंबर दस के एक मकान से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos