देवेंद्र पर हत्या के 50 से ज्यादा केस दर्ज हैं, जिसमें से 7 केसों में सजा हो चुकी है। ऐसे ही एक केस में वह जयपुर जेल में सजा का रहा था। इसी साल जनवरी में 20 दिन के पैरोल मिली। पैरोल पर बाहर आने के बाद से वह फरार था और दिल्ली में छुपा। उसे दिल्ली के बपरोला की गली नंबर दस के एक मकान से गिरफ्तार कर लिया गया है।