नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे डॉक्टर को गिरफ्तार किया है, जिस पर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हत्या के 50 से ज्यादा केस दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि उसने 100 से ज्यादा टैक्सी ड्राइवरों को अगवा कर हत्या कर चुका है। हत्या के बाद शवों को नदी में फेंक देता था। शव मगरमच्छ खा जाते थे।