भाजपा नेता कपिल मिश्रा (BJP Leader Kapil Mishra) ने केजरीवाल के ट्वीट पर लिखा है, 'कैसे पकड़े हाथ, उनके एक हाथ में पत्थर और दूसरे में पेट्रोल बम है। कपिल मिश्रा ने अपने दूसरे ट्वीट में अपना वीडियो शेयर भी किया है। इसमें वह कहते हैं, 'जहांगीरपुरी में जो हुआ वो संयोग नहीं प्रयोग हैं, इसे आतंकवादी हमलें की तरह डील किया जाना जरूरी, ये दिल्ली दंगो को दोहराने की कोशिश हैं, सारे देश में निहत्थे राम भक्तों पर घात लगाकर हमलें किये जा रहे है, इन अपराधियों का कठोर ईलाज जरूरी।