नई दिल्ली। एक बार फिर दिल्ली की अमन चैन खतरे में है। शनिवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती जुलूस पर कथित रूप से पथराव किए जाने के बाद दो समुदायों के सदस्य आपस में भिड़ गए। इस सांप्रदायिक दंगे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। बड़े पैमाने पर अशांत इलाकों में रैपिड एक्शन फोर्स और दिल्ली पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं। दिल्ली में सांप्रदायिक तनाव के बाद राजनैतिक दलों के शांति अपील और आरोप प्रत्यारोप वाले बयान भी आने शुरू हो गए हैं। आईए जानते हैं दिल्ली में हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद किसने क्या कहा...