रतन लाल अमर रहे, भारत माता की जय...ऐसे दी गई दिल्ली हिंसा में जान गंवाने वाले जवान को अंतिम विदाई

नई दिल्ली. दिल्ली में तीन दिनों से हिंसा हो रही है। सोमवार को हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की जान चली गई। वह गोकुलपुरी में पत्थरबाजों के शिकार हो गए। हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल को मंगलवार को आखिरी विदाई दी गई। उपराज्यपाल अनिल बैजल और पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक भी दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। घटना परआईपीएस एसोसिएशन ने शोक जताते हुए रतन लाल की तारीफ की और कहा कि यह एक उदाहरण है कि कैसे ड्यूटी को सबसे ऊपर रखा जाना चाहिए।  

Asianet News Hindi | Published : Feb 25, 2020 11:28 AM IST / Updated: Feb 25 2020, 05:24 PM IST

110
रतन लाल अमर रहे, भारत माता की जय...ऐसे दी गई दिल्ली हिंसा में जान गंवाने वाले जवान को अंतिम विदाई
सोमवार को कॉन्स्टेबल रतन लाल की हिंसा में जान चली गई थी।
210
उपराज्यपाल अनिल बैजल और पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
310
दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने कहा, हेड कांस्टेबल रतन लाल ने देश के लिए बलिदान दिया है। हमें उनके बलिदान पर गर्व है। हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं।
410
शहीद कॉन्स्टेबल रतन लाल को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
510
रतन लाल का शव ले जाते हुए।
610
रतन लाल की दो बेटियां हैं। पहली बेटी सिद्धि और दूसरी बेटी कनक है। एक बेटा भी है, जिसका नाम राम है।
710
रतन लाल के तीनों बच्चे एनपीएल स्थित दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करते हैं।
810
1998 में ज्वॉइन किया था दिल्ली पुलिस- दिल्ली के गोकुलपुरी थाना क्षेत्र के मौजपुर में पत्थरबाजी में घायल हुए पुलिसकर्मी हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल ने 1998 में दिल्ली पुलिस ज्वॉइन किया। रतन लाल राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले थे। बतौर कॉन्स्टेबल उन्होंने पुलिस ज्वॉइन किया। घटना के वक्त रतन लाल एसीपी/गोकलपुरी के कार्यालय में तैनात थे।
910
रतन लाल अपने परिवार में कमाने वाले अकेले थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह बुखार के बाद भी ड्यूटी पर तैनात थे।
1010
रतन लाल को विंग कमांडर अभिनंदन की तरह मूंछ रखने का शौक था।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos