दिशा से गैंगरेप के आरोपियों की लाशें सड़ने लगी है, अस्पताल ने कोर्ट से पूछा, बताइए इनका क्या करें

हैदराबाद. डॉक्टर दिशा से गैंगरेप फिर हत्या के चार दोषियों का शव अब भी उनके परिवार के हवाले नहीं किया गया है। कोर्ट ने इनके शवों को सुरक्षित रखने का आदेश दिया था। इस बीच हैदराबाद के गांधी अस्पताल के वरिष्ठ मेडिकल ऑफिसर के मुताबिक फॉरेंसिक टीम ने इस बात पर चिंता जताई है कि शवों को लंबे समय तक सुरक्षित नहीं रखा जा सकेगा। अस्पताल प्रशासन ने अदालत से मांग की है कि वह शवों के संबंध में कोई निर्देश दें।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 19, 2019 3:18 PM / Updated: Dec 19 2019, 03:29 PM IST
13
दिशा से गैंगरेप के आरोपियों की लाशें सड़ने लगी है, अस्पताल ने कोर्ट से पूछा, बताइए इनका क्या करें
क्या है डॉक्टर दिशा केस? : हैदराबाद में 28 नवंबर को सुबह के वक्त एक लड़की की अधजली लाश मिली थी। पड़ताल में पता चला कि उस लड़की का नाम डॉक्टर दिशा था। वह काम के बाद घर लौट रही थी, तभी उसके साथ गैंगरेप फिर जलाकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
23
6 दिसंबर को चारों का एनकाउंटर : 6 दिसंबर की सुबह चारों आरोपियों की एनकाउंटर में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक वह सुबह के वक्त आरोपियों को घटना वाले स्थल पर ले आए थे, जिससे की डॉक्टर दिशा का मोबाइल फोन खोजा जा सके। लेकिन वहा आरोपियों ने भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग में उन्हें मार गिराया।
33
सुप्रीम कोर्ट ने जांच आयोग गठित किया : एनकाउंटर में चारों आरोपियों की मौत के बाद सुप्रीम कोर्ट ने जांच आयोग गठित किया है। सुप्रीम कोर्ट की बेंच को बताया गया कि एक विशेष जांच दल चारों आरोपियों के मारे जाने के मामले की जांच कर रहा है। जांच टीम इस बात का पता लगाने की कोशिश में लगी हुई है कि चारों आरोपियों के ऊपर पुलिस ने गोली अपने बचाव में चलाई थी या फिर इन सभी को जानबूझ कर मारा गया है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos