डंपर को रोका तो सिपाही को कुचल दिया :
कब - अप्रैल, 2015
2015 में चंबल के नूराबाद इलाके में अवैध रुप से रेत ले जा रहे एक डंपर को जब सिपाही धर्मेन्द्र चौहान ने रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने उसे कुचल दिया। दरअसल, सिपाही धर्मेन्द्र चौहान डंपर को रोकने के लिए जैसे ही ड्राइवर की साइड चढ़े, तभी उसने डंपर को पीछे करना शुरू कर दिया। बैक करते समय डंपर सड़क किनारे एक खाई में जाकर गिर गया और डंपर पर चढ़े सिपाही धर्मेन्द्र उसके नीचे आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।