हरियाणा में DSP को डंपर से कुचला, जानें कब-कब खनन माफियाओं ने ली अफसरों की जान

Mining Mafia: हरियाणा में खनन माफियाओं ने एक और अफसर की जान ले ली। दरअसल मेवात में खनन माफियाओं पर सख्ती दिखाने वाले DSP सुरेंद्र बिश्नोई पर गाड़ी चढ़ा दी गई, जिससे  उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग गए। इस घटना के बाद आईजी और नूह के एसपी मौके पर पहुंचे हैं। बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब भू-माफियाओं ने अफसरों की जान ली है। पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 19, 2022 10:04 AM IST / Updated: Jul 19 2022, 03:40 PM IST
16
हरियाणा में DSP को डंपर से कुचला, जानें कब-कब खनन माफियाओं ने ली अफसरों की जान

आईपीएस नरेन्द्र कुमार पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर
कब - मार्च, 2012 

8 मार्च, 2012 में होली का दिन था। आईपीएस नरेन्द्र कुमार उस दिन मुरैना जिले के बानमौर थाने में ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान अवैध खनन के पत्थरों से भरे ट्रैक्टर को रोकने के प्रयास में उनकी हत्या हुई थी। आईपीएस नरेन्द्र ने ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की लेकिन ड्राइवर ने उन्हें कुचल दिया। इस मामले में आरोपी ड्राइवर को दस 10 साल की सजा हुई थी। 

26

डंपर को रोका तो सिपाही को कुचल दिया : 
कब - अप्रैल, 2015 

2015 में चंबल के नूराबाद इलाके में अवैध रुप से रेत ले जा रहे एक डंपर को जब सिपाही धर्मेन्द्र चौहान ने रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने उसे कुचल दिया। दरअसल, सिपाही धर्मेन्द्र चौहान डंपर को रोकने के लिए जैसे ही ड्राइवर की साइड चढ़े, तभी उसने डंपर को पीछे करना शुरू कर दिया। बैक करते समय डंपर सड़क किनारे एक खाई में जाकर गिर गया और डंपर पर चढ़े सिपाही धर्मेन्द्र उसके नीचे आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 

36

मुरैना में डिप्टी रेंजर को ट्रैक्टर से कुचला 
कब : सितंबर, 2018

चंबल के मुरैना में रेत माफिया पर कार्रवाई करने गए डिप्टी रेंजर को रेत से भरे ट्रैक्टर से कुचल दिया। इस घटना में डिप्टी रेंजर सूबेदार सिंह कुशवाह की मौत हो गई थी। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया था। दरअसल, सूबेदार सिंह जब वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तो उनकी नजर अवैध खनन कर रहे वाहनों पर थी। इसी दौरान उन्होंने एक ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की, लेकिन पीछे से आ रहे दूसरे ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया।

46

हवलदार और सिपाही को ट्रक से कुचला : 
कब - 2012

मुरैना में चंबल नदी से अवैध तरीके से रेत भरकर धौलपुर की ओर ले जा रहे ट्रक को जब राजस्थान पुलिस के हवलदार और सिपाही ने रोकने का प्रयास किया तो चालक ने दोनों को कुचल दिया। हवलदार की मौके पर ही मौत हो गई थी। अवैध रेत को ट्रक में भरते हुए मुरैना के सरायछोला थाना प्रभारी पीएन पाल ने देखा था। इसकी सूचना उन्होंने धौलपुर पुलिस की सागर पाड़ा चौकी को दी। चौकी पर मौजूद हवलदार महेंद्र सिंह व सिपाही वीरेंद्र सिंह ने बाइक से ट्रक का पीछा किया। दोनों ने ट्रक को ओवरटेक कर रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने उन्हें कुचल दिया।

56

धनबाद में जज की टैम्पो से कुचल कर हत्या : 
कब : जुलाई, 2021

झारखंड के धनबाद में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले जज उत्तम आनंद को सड़क किनारे एक ऑटो ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इसका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें ऑटो चालक जज को टक्कर मारता दिखा था। बता दें कि उत्तम आनंद चर्चित रंजय हत्याकांड की सुनवाई कर रहे थे। रंजय सिंह धनबाद के बाहुबली नेता और झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह के बेहद करीबी माने जाते थे। हादसे के कुछ दिन पहले ही जज उत्तम आनंद ने शूटर अभिनव सिंह और अमन का गुर्गा रवि ठाकुर की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। 

66

तहसीलदार पर दौड़ाई जेसीबी
कब : 18 अप्रैल (देवास) 

मध्य प्रदेश में देवाास जिले के पास कन्नौद में अवैध उत्खनन को रोकने गईं तहसीलदार मीना पाल पर खनन माफिया ने जेसीबी चढ़ाने की कोशिश की थी। इसके बाद तहसीलदार को नाले में कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी थी। 

ये भी देखें : 
दबंग खनन माफियाओं के बढ़ते हौसले, जिला खनन अधिकारी को फोन पर दी जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

मेवात में 103 गांव हिंदू शून्य, 90 गांव में सिर्फ 5 हिंदू परिवार, VHP ने कहा- अब ठोस कदम उठाए हरियाणा सरकार

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos