मेस, कैंटीन और हॉस्टल... कोरोना के कहर से अब बदलेगा नियम, स्कूल-कॉलेज के लिए नई गाइडलाइन बना रही सरकार

नई दिल्ली. देश में जारी कोरोना संकट से लड़ने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है। इस दौरान सभी स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। ऐसे में एक ओर जहां बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वहीं, दूसरी ओर कोर्स के छात्रों के फाइनल पेपर भी अभी तक नहीं हो सके हैं। इन सब के बीच मानव संसाधन विकास मंत्रालय स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाई की प्रक्रिया शुरू करने के लिए नई गाइडलाइन तैयार कर रहा है। गौरतलब है कि मौजूदा समय में सरकार ऑनलाइन क्लास पर जोर दे रही है। कई शैक्षणिक संस्थानों द्वारा ऑनलाइन क्लास लगाया भी जा रहे हैं। लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए अब कॉलेजों में बहुत कुछ बदलने वाला है। कैंपस में नये चेहरे तो होंगे लेकिन वो रौनकें अब नहीं मिलेंगी जानें- कैसे बदल जाएंगे कैंपस...

Asianet News Hindi | Published : May 14, 2020 9:54 AM IST
110
मेस, कैंटीन और हॉस्टल... कोरोना के कहर से अब बदलेगा नियम, स्कूल-कॉलेज के लिए नई गाइडलाइन बना रही सरकार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक MHRD  की तैयारी है कि कैंपस में कुछ इस तरह सोशल डिस्टेंसिंग लागू हो कि पढ़ाई शुरू होने पर संक्रमण फैलने का खतरा न रहे। इसके लिए क्लासरूम में बैठने से लेकर मेस, लाइब्रेरी, हॉस्टल और कैंटीन तक के लिए नियमों में बदलाव करने का विचार है। 

210

मास्क होगा जरूरी
अब यूनिवर्सिटी या कॉलेज कैंपस के नये सत्रों में भले ही आपके लिए यूनिफॉर्म नहीं है, लेकिन मास्क जरूरी होगा। सरकार इसके लिए कड़े नियम तैयार कर रही है। कैंपस में पढ़ने जाने वाले छात्रों के लिए ये नियम कठोरता से लागू होंगे। 

310

स्कूलों में मॉर्निंग असेंबली और स्पोर्ट्स एक्टिविटी हो सकती है बंद
कॉलेज ही नहीं स्कूलों में भी कई बड़े बदलाव अब देखने को मिल सकते हैं। एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूलों में मॉर्निंग असेंबली और स्पोर्ट्स एक्टिविटी बंद की जा सकती हैं। यही नहीं स्कूल बस, इन डोर एक्ट‍िव‍िटी के रूम, वॉशरूम और कैफेटेरिया के लिए भी नियम बन सकते हैं। 
 

410

मेस और कैंटीन में लागू होगा सोशल डिस्टेंसिंग 
कॉलेज में न सिर्फ कैंपस बल्क‍ि हॉस्टलों और मेस में भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम लागू होंगे। जबकि पहले स्टूडेंट इन्हीं जगहों पर सबसे ज्यादा झुंड में नजर आते थे, जोकि नये सत्र में संभव नहीं हो पाएगा। इससे ग्रुप स्टडी और दोस्ती के अड्डे भी पहले जैसे नहीं बन पाएंगे।
 

510

आईआईटी कैंपस विजिटर्स की एंट्री कर सकते हैं बैन
आईआईटी कैंपस की बात करें तो देश के कई आईआईटी संस्थान कैंपस में विजिटर्स की एंट्री बंद करने, शिफ्टों में क्लास लगाने और लैब का टाइम अलग-अलग करने की योजना पर भी विचार कर रहे हैं।

610

समय-समय पर स्कूल-कॉलेजों को पूरी इमारत को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए जा सकते हैं। इसके अलावा बोर्डिंग स्कूलों के मेस और हॉस्टल में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम लागू होंगे। यही नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए कैंपस के कुछ इलाकों की मरम्मत भी करवाई जाएगी। 
 

710

कोरोना की स्थिति के आधार पर लिया जा सकता है निर्णय 
नई गाइडलाइन में छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा के लिए जरूरी सुझाव शामिल होंगे। इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि इलाके में कोरोना के हालात क्या हैं? जरूरी नहीं कि कोई संस्थान सभी गाइडलाइन मानें, वह अपने इलाके में कोरोना की स्थिति के आधार पर भी फैसला ले सकेगा। 

810

शिफ्ट में क्लास लगवाने पर किया जा रहा विचार 
सरकार कॉलेजों में शिफ्टों में क्लास लगाने पर भी विचार कर रही है। एचआरडी मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक गाइडलाइन तैयार होने के बाद राज्यों से साझा की जाएंगी ताकि, वे स्कूल-कॉलेज खुलने से पहले तैयारी कर सकें। गाइडलाइन फॉलो करवाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को दी जाएगी।
 

910

16 मार्च से स्कूल-कॉलेज चल रहें बंद 
देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की वजह से यूनिवर्सिटी और स्कूल 16 मार्च से बंद हैं। ऐसे में परीक्षाएं भी पूरी नहीं हो पाई थीं। यूजीसी ने यूनिवर्सिटी और कॉलेज में पुराने छात्रों के लिए अगस्त से और नए छात्रों के लिए सितंबर से सेशन शुरू करने की सिफारिश की है। 

1010

देश में कोरोना का हाल
देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 78 हजार के पार पहुंच गई है। जबकि अब तक 2551 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात है कि संक्रमण के शिकार 26 हजार 400 लोग ठीक भी हो चुके हैं। संक्रमण से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 25 हजार 922 है। जबकि गुजरात और तमिलनाडु में 9200 से अधिक मरीज हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos