नई दिल्ली. देश में जारी कोरोना संकट से लड़ने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है। इस दौरान सभी स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। ऐसे में एक ओर जहां बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वहीं, दूसरी ओर कोर्स के छात्रों के फाइनल पेपर भी अभी तक नहीं हो सके हैं। इन सब के बीच मानव संसाधन विकास मंत्रालय स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाई की प्रक्रिया शुरू करने के लिए नई गाइडलाइन तैयार कर रहा है। गौरतलब है कि मौजूदा समय में सरकार ऑनलाइन क्लास पर जोर दे रही है। कई शैक्षणिक संस्थानों द्वारा ऑनलाइन क्लास लगाया भी जा रहे हैं। लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए अब कॉलेजों में बहुत कुछ बदलने वाला है। कैंपस में नये चेहरे तो होंगे लेकिन वो रौनकें अब नहीं मिलेंगी जानें- कैसे बदल जाएंगे कैंपस...